Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

राजस्थान सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन का झुंझुनू आगमन पर जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में किया स्वागत

झुंझुनू, विधानसभा चुनाव के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त राजस्थान सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन आज झुंझुनू दौरे पर रहे । उनका आज पिलानी विधानसभा और उदयपुरवाटी विधानसभा में टिकट चाहने वाले दावेदारों,विधायक /विधायक प्रत्याशी ,जिलाध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्षों,मंडल अध्यक्षों एवं कांग्रेस जनों से मुलाकात का कार्यक्रम था ।इस दौरान पीसीसी सचिव तथा पिलानी व सूरजगढ़ विधानसभा प्रभारी अनिल बुरडक,पीसीसी सचिव देशराज मीणा उनके साथ रहे।झुंझुनू से पिलानी जाते समय जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद इंद्र सिंह सैनी स्मारक पर जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा जी के नेतृत्व में स्वागत किया गया जहाँ श्री काजी निजामुद्दीन ने शहर के प्रथम शाहिद इंद्र सिंह सैनी के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्जित की । स्वागत करने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव खालिद हुसैन,जिला उपाध्यक्ष पवन पुजारी ,महासचिव संजय पारीक,महासचिव नवाब अली घोषी ,जिला प्रवक्ता संतोष सैनी व शहबाज फारूकी, सचिव मनोहर बाकोलिया,सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम,इब्राहिम,अलीशेर,फूल मोहम्मद काजी ,फिरोज,हरीश सतरावला , याकूब ,महबूब ,बाबु लाल ,उमेद ,
अनवर ,मकबुल ,इकबाल , आदिल, वाहिद सहित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।