राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) ने शिक्षा मंत्री का किया अभिनन्दन

झुंझुनू, झुंझुनू में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का रेसा द्वारा अभिनन्दन किया गया। जिलाध्यक्ष नवीन गढ़वाल,प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश तेतरवाल,दुर्गा चौधरी,सुशीला महला,संतोष सोहु, सहित सेकड़ो शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर तेतरवाल ने ज्ञापन देकर प्रदेश में रिक्त लगभग 330 जिला शिक्षा अधिकारी के पदों को भरने की मांग की। नवीन गढ़वाल ने विद्यालयों में मोबाइल प्रतिबंधित करने के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया। सुबह झुन्झुनू आगमन पर डीईओ मनोज ढाका, एपीसी कमलेश तेतरवाल,डाइट प्रिंसिपल अमीलाल मूँड़,सीबीईओ राजेन्द्र अलसीसर,कैलाश चिड़ावा,मनीष पिलानी,जिला साक्षरता अधिकारी कुलदीप खरबास के नेतृत्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों की तरफ से जिला मुख्यालय पर शहीद स्मारक के पास स्वागत किया गया ।