Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान पुलिस के कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत

पचेरी [सुरेंद्र डैला ] राजस्थान पुलिस में गंगानगर पुलिस के कांस्टैबल की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। थानाधिकारी अकेंश कुमार ने बताया कि गुंति गांव के कांस्टेबल के बडे़ भाई सुखवीर यादव ने रिपोर्ट दी हैं । मेरे भाई नंनदराम (45) पुत्र रामस्वरुप यादव 13 अक्टूबर को अपने घर पर आया था। नंनदराम के 15 अक्टूबर को अचानक से हार्ट अटैक का दौरा आने से बुहाना की सरकारी अस्पताल में ले गये थे। जहा देर रात्रि को कांस्टेबल को मृतक घोषित कर दिया। कांस्टेबल नंनदराम का गांव गुतिं में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया।