Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान रोडवेज ने मारी बोलेरो को टक्कर

गुढ़ा मोड़ के पास की घटना

झुंझुनू, शहर के गुढ़ा मोड से कुछ मीटर की दूरी पर ही आज सुबह 10:30 बजे के करीब राजस्थान रोडवेज कि बस नंबर आरजे 36 पी ए 2641 झुंझुनू – दिल्ली ने आगे चल रही आर जे 18 4 बी 4151 बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने से बोलेरो गाड़ी के पीछे का कांच टूट गया और दरवाजे में मोच आ गई। जिससे पीछे बैठी हुई एक महिला सवारी को भी थोड़ी चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो गाड़ी के आगे चल रही है छोटी गाड़ी में अचानक से ब्रेक मार दिए जिसके चलते हुए बोलेरो ने ब्रेक मारे और रोडवेज बस ड्राइवर अपनी बस का ब्रेक नहीं लगा पाया जिसके चलते यह हादसा हो गया। हादसे के बाद में इस स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर भी जानकारी ली।