झुंझुनूं, अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में आयोजित जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) और राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का सफल विलय हुआ। यह आयोजन शिक्षा क्षेत्र में एकजुटता और सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सम्मेलन का प्रमुख आयोजन और प्रमुख अतिथि
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के विधानसभा प्रत्याशी राजेश दहिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार उपस्थित रहे। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सोहु, सीबीओ नवलगढ़ आत्माराम, प्रोफेसर जयलाल सिंह, विकास अधिकारी सीताराम, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
विलय के प्रयास और वक्ताओं के विचार
राजेश दहिया, प्रोफेसर जयलाल सिंह और हरलाल सिंह बड़वासी के समन्वित प्रयासों से दोनों संघों का यह विलय संभव हो सका। वक्ताओं ने नामांकन वृद्धि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, छात्रवृत्ति, रोस्टर रजिस्टर संधारण, और शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार साझा किए।
सम्मेलन में उपस्थित गणमान्य सदस्य
जिला अध्यक्ष इंद्राज सिंह भूरिया, ग्यारसी लाल जिनोलिया, राधेश्याम खारिया, पुरुषोत्तम बागोतिया, राजेश हरीपुरा, प्रमोद रैया, पवन आलडिया, किशन सिंह राव, सुभाष सेवदा, कुलदीप कांटीवाल सहित कई अन्य शिक्षण क्षेत्र के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
शिक्षा क्षेत्र में एकजुटता का संदेश
इस विलय से शिक्षा क्षेत्र में एकता और सामंजस्य बढ़ेगा, जो क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए लाभकारी होगा। सम्मेलन में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस पहल का स्वागत किया और भविष्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।