Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान टॉप करने पर छात्रा का जिला कलेक्टर ने किया सम्मान

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज की

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज की बी.एस.सी. नर्सिंग फाईनल ईयर छात्रा नेहा सर्वा पुत्री रामकुमार सर्वा के राजस्थान टॉप करने पर रवि जैन कलेक्टर ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह मेहनत कर प्रदेश व देश का मान बढ़ाना। जिला परिषद सदस्य इंजि. प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि छात्रा नेहा सर्वा ने कॉलेज व जिले का नाम रोशन किया है, ऐसी प्रतिभाओं की तारीफ करते हुए अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्थान सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बताया छात्रा नेहा सर्वा बहुमुखी प्रतिभा रखती है व अनुशासित व मेहनती है। एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया व संस्थान निदेशक विकास ढूकिया ने भी छात्रा को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की व निरंतर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्रबधंन व स्टाफ को गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए धन्यवाद दिया व कहा मैं आपकी भावनाओं पर खरी उतरूगीं।