Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजस्थान युवा महोत्सव-2025: झुंझुनूं में 15 दिसंबर को

Jhunjhunu Rajasthan Youth Festival 2025 district level cultural event

झुंझुनूं, राज्य की विलुप्त एवं दुर्लभ लोककला और संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहन के उद्देश्य से
राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा
राजस्थान युवा महोत्सव-2025 का जिला स्तरीय आयोजन 15 दिसंबर को किया जाएगा।

यह आयोजन स्काउट व गाइड के खेल मैदान, झुंझुनूं में होगा।

15 से 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग

जिला कलेक्टर अरुण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि
महोत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को
ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।

इच्छुक प्रतिभागी
राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाइट
www.youthboard.rajasthan.gov.in
पर जाकर Rajasthan Youth Festival-2025 आइकन पर क्लिक कर
अपना जिला चुनते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

पंजीकरण के समय जरूरी दस्तावेज

कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण के दौरान प्रतिभागियों को—

  • ऑनलाइन पंजीकरण की प्रति
  • आधार कार्ड / जन आधार / बैंक पासबुक
  • या कोई अन्य वैध पहचान पत्र
    साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार

महोत्सव में आयोजित एकल एवं सामूहिक प्रतियोगिताओं में—

  • प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को
    • ₹1000 नकद पुरस्कार
    • कला रत्न लोगो सहित स्मृति-चिह्न
    • प्रशस्ति पत्र
      प्रदान किया जाएगा।
  • द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को
    • प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

राज्य स्तर तक मिलेगा मंच

जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को
संभाग स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
वहीं संभाग स्तर के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आयोजन सचिव नियुक्त

जिला स्तरीय आयोजन के लिए
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) राजेश मील को
आयोजन सचिव नियुक्त किया गया है।