Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राज्य स्तर के लिए पीयूष शर्मा का चयन

52वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले में

झुन्झुनूं , स्थानीय गणपति नगर स्थित, राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय, झुन्झुनूं के मेधावी छात्र पीयूष शर्मा पुत्र महेश शर्मा का 52वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले में विज्ञान एवं जनसंख्या शिक्षा पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चयन हुआ है। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि पीयूष शर्मा अब नवम्बर माह में राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। मेला समिति द्वारा छात्र को 1000 रू नकद पुरस्कार दिया गया। पीयूष की जीत पर विद्यालय परिसर में संस्थान सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने प्रतीक चिन्ह्र व 1000रू की नकद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्या वन्दना जांगिड़, सुधीर शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, योगेन्द्र बसेरा, अभिषेक महरिया, कमल सिहाग, मंगल जांगिड़, रविन्द्र ढूकिया, रामप्रताप महला मौजूद रहे ।