सीएमएचओ ने की सख्त कार्रवाई, जांच कमेटी करेगी विस्तृत पड़ताल
झुंझुनूं | चिड़ावा बीसीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ तकनीकी सहायक राजेंद्र ढाका को अनुशासनहीनता के आरोप में एपीओ कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मामले को गंभीर मानते हुए डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन भी कर दिया है।
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीएच चिड़ावा में कार्यरत स्टोर प्रभारी ने शिकायत दी कि राजेंद्र ढाका ने उनसे ब्लॉक में रखी कुर्सियों की मांग के दौरान गाली-गलौच और हाथपाई की।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि हाथपाई के दौरान स्टोर प्रभारी की अंगुली फ्रैक्चर हो गई और कंधे में भी चोट आई।
तत्काल एपीओ और जांच आदेश
मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने राजेंद्र ढाका को झुंझुनूं कार्यालय के लिए एपीओ कर दिया।
साथ ही डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अभिषेक सिंह और डीटीओ डॉ. विजय मांजू की दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है, जो प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
सीएमएचओ का बयान
डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने स्पष्ट कहा:
“अनुशासनहीनता की किसी भी शिकायत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
कर्मचारियों में रोष
घटना के बाद कर्मचारी संगठनों और स्टाफ में रोष देखा गया है।
सीएमएचओ ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि पारदर्शी जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।