Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सूरजगढ़ में डॉ. राजेंद्र प्रसाद व शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनाई

Kajra villagers pay tribute to Rajendra Prasad and Khudiram Bose jayanti

काजड़ा में श्रद्धा और देशभक्ति का अनोखा संगम

सूरजगढ़। ग्राम पंचायत काजड़ा में बुधवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद और शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सरपंच संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को किया नमन

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रनिर्माताओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि आजादी का मार्ग इन महान वीरों की त्याग-तपस्या से ही प्रशस्त हुआ है।


डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर विस्तृत चर्चा

इस अवसर पर आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कार्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा—

“डॉ. राजेंद्र प्रसाद न केवल भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे, बल्कि वे गांधीजी के अनुयायी, महान विधिवेत्ता और स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख चेहरे भी रहे। चंपारण सत्याग्रह ने उनके जीवन की दिशा बदल दी और वे वकालत छोड़कर देश सेवा में लग गए।”

उन्होंने आगे बताया कि डॉ. प्रसाद

  • तीन बार कांग्रेस अध्यक्ष रहे,
  • संविधान सभा के अध्यक्ष रहे,
  • दो कार्यकाल तक देश के राष्ट्रपति रहे।

उनकी सादगी, ईमानदारी और देशहित के प्रति समर्पण को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।


शहीद खुदीराम बोस के बलिदान को किया याद

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि खुदीराम बोस, जो मात्र 18 वर्ष की उम्र में फांसी पर चढ़ गए, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम उम्र के शहीदों में से एक थे।
उनकी वीरता और देशभक्ति ने अनेक युवाओं को आजादी की लड़ाई में प्रेरित किया।


ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से –
मंजू तंवर, जगदीश प्रसाद सैन, धर्मपाल गांधी, राकेश कुमार मनीठिया, मनजीत सिंह तंवर, राय सिंह शेखावत,
होशियार सिंह सिंगाठिया, रामप्रताप कटारिया, अशोक कुमावत, कपिल गुर्जर, प्रकाश मेघवाल,
रमेश गुर्जर, विनोद सोनी, संदीप शेखावत, चंद्रकला, पूजा स्वामी, सुमन मेघवाल, माया सिंगाठिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।