Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजकीय अंबेडकर छात्रावास में लगाए पौधे

बुहाना[सुरेंद्र डैला ] बुहाना उपखंड के खेमका ट्रस्ट रोड स्थित राजकीय अंबेडकर छात्रावास में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहीराम तून्दवाल ने की। कार्यक्रम में छात्रावास की ओर से बच्चों को कॉपी पेन किताब अध्ययन करने संबंधित सामग्री वितरण की गई । छात्रावास अधीक्षक हरकेश आर्य ने बताया कि सभी बच्चों को एक – एक पौधे के सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक की और अतिथिगण का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष दहिया, अध्यापक भंवरसिंह, मधुदेवी, जाजूराम, पूर्व छात्रावास अधीक्षक मनरूप ,ओमप्रकाश अध्यापक, हरिसिंह भाभालोठिया, आदि मौजूद रहे।