Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निशुल्क स्वेटर वितरित

महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा

झुंझुनू, आज12 जनवरी को महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा वीर उमेश खेतान के आर्थिक सौजन्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय मोडा पहाड़ झुंझुनू में 26 बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। इस कार्यक्रम में वीर डॉक्टर एसएन शुक्ला, भाजपा नेता महेश बसावतिया, मंच संयोजक उमाशंकर महमीया,वीर श्यामसुंदर जालान, वीर पुष्कर दत्त जांगिड़, वीर रमेश चंद्र शर्मा, वीर पंकज जालान ,वीरा शकुंतला पुरोहित, वीर महेश कुमार मुंड आदि उपस्थित थे।