Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों का समय अब प्रात 10 बजे से सांय 3 बजे तक

जिला कलक्टर रवि जैन ने जारी किये आदेश

झुंझुनू, जिले में भीषण सर्दी एवं निम्न तापमान के चलते जिला कलक्टर रवि जैन ने एक आदेश जारी कर सभी स्तर के राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों का समय प्रात 10 बजे से सांय 3 बजे तक निर्धारित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सर्दी की तीव्रता को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का समय आगामी आदेशतक प्रात 10 बजे से सांय 3 बजे की बजाय प्रात 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक परिवर्तित किया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार सम्पन्न होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारीगण को पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।