नवलगढ़ नगरपालिका में राजकुमार सैनी बने कार्यवाहक अध्यक्ष
झुंझुनूं, | विशेष संवाददाता राजस्थान सरकार ने नवलगढ़ नगरपालिका में वार्ड 5 के पार्षद राजकुमार सैनी को नया कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राजस्थान नगरपालिका अधिनियम, 2000 की धारा 50 (1)(IV)(क) के तहत की गई है।
60 दिन तक रहेंगे अध्यक्ष
नियुक्ति आदेश के अनुसार, राजकुमार सैनी 60 दिन तक या राज्य सरकार के अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे।
इससे पहले वार्ड 39 के पार्षद सुरेन्द्र कुमार सैनी को भी 60 दिन के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था।
अध्यक्ष पद लंबे समय से था खाली
पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद शोएब खत्री को विभागीय जांच के चलते निलंबित कर दिया गया था। तब से यह पद रिक्त चल रहा था।
उच्च स्तर से जारी हुआ आदेश
यह आदेश निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव इन्द्रजीत सिंह ने राज्यपाल की आज्ञा से जारी किया है।
राजकुमार सैनी की नियुक्ति को लेकर स्थानीय राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है।