Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राजपूत समाज ने बेटी बचाओ व मृत्यु भोज बंद करने का लिया निर्णय

बाघोली, पौंख के बाबा जयराम दास की बगिची में शनिवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व थानेदार इन्द्रसिंह ने की। बैठक में समाज में फ़ैल रही कुरतियों व बुराईयों पर चर्चा की गई। भवानीसिंह ने मुत्यु भोज बंद करने व बेटी बचाओ  बेटी पढ़ाओं के बारे में जानकारी दी । इस पर समाज के लोगो ने सर्वसहमति से मृत्यु भेाज बंद करने का निर्णय लेकर शपथ ली। इसअवसर पर समाज सेवी किशोरसिंह, गुमानसिंह, शक्तीसिंह, भवर सिंह, मनोहरसिंह, रूड़सिंह, छत्रपालसिंह, राजेन्द्र सिंह, धमेन्द्र सहीत दो दर्जन लोग मौजुद थे।