Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ढूकिया हॉस्पिटल में राजवीर के गुर्दे की पथरी का लेज़र से बिना चीरफाड़ के हुआ ऑपरेशन

Overview:

डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी न्यूरो एवं स्पाइन, गुर्दा व मूत्र रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्‌डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा, पित्त की थेली, अपेंडिक्स, हर्निया का ECHS, RGHS, चिरंजीवी (MAA योजना) में निशुल्क निदान की सेवाएं 24X7 नियमित उपलब्ध कराई जा रही हैं।

झुंझुनूं, जब किसी बीमारी का ऑपरेशन बिना दर्द बिना चीरफाड़ के हो तो मरीज की खुशी का पैमाना क्या होगा। ऐसी ही कहानी है सेजा की ढाणी निवासी राजवीर की दूकिया हॉस्पिटल में बिना दर्द, बिना चीरफाड़ के गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन लेजर (RIRS) से कैशलेस हुआ। राजवीर ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में युरोलजिस्ट डॉ विजय ओला ने लेजर (RIRS) से दर्द रहित ऑपरेशन कर बीमारी से निजात दिलाई। जिसके बाद राजवीर ने डॉ साहब और अस्पताल का आभार जताया। राजवीर ने बताया कि उसकी किडनी में पथरी थी जिसका ऑपरेशन ढूकिया हॉस्पिटल में करवाया। दूकिया हॉस्पिटल में ईलाज का बेहतर विकल्प है और यहां की अच्छी सेवाओं से प्रभावित होकर ही मैने ऑपरेशन करवाया है। डॉ विजय ओला ने बताया कि सर्जरी के बाद मरीज को बिना किसी जटिलता के अगले दिन हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। डॉ मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी न्यूरो एवं स्पाइन, गुर्दा व मूत्र रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्‌डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा, पित्त की थेली, अपेंडिक्स, हर्निया का ECHS, RGHS, चिरंजीवी (MAA योजना) में निशुल्क निदान की सेवाएं 24X7 नियमित उपलब्ध कराई जा रही हैं।