झुंझुनूं,स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में “एक राखी सैनिक के नाम” थीम पर राखी मेकिंग कॉम्पीटीशन आयोजित किया गया।
इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के उपलक्ष्य में सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना था।
छात्राओं में दिखा जोश और राष्ट्रप्रेम
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी पिंकेश और अंजू सैनी की देखरेख में किया गया।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर सुंदर-संवेदनशील राखियाँ बनाई।
विजेता छात्राएं
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – मुस्कान (पुत्री अब्दुल रहमान) व ग्रुप,
द्वितीय स्थान – एकता (पुत्री राजेश कुमार) व ग्रुप,
तृतीय स्थान – खुशी बोयल (पुत्री सुरेश कुमार) को दिया गया।
विजेताओं को संस्था सचिव, महाविद्यालय प्राचार्या और एनएसएस प्रभारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सैनिकों के प्रति निष्ठा और कृतज्ञता
संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और बताया –
“जैसे भाई बहन को रक्षा का वचन देता है, वैसे ही सैनिक हर परिस्थिति में देश की रक्षा करते हैं। हमें उनका सम्मान करना चाहिए।”
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने भी रक्षाबंधन का महत्व बताया और कहा –
“इस प्रकार की गतिविधियां युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने का माध्यम हैं।”
इस अवसर पर पूरे स्टाफ और सभी छात्राएं उपस्थित रहीं।