Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में रक्षाबंधन पर राखी व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

Students celebrate Raksha Bandhan with rakhi making and mehndi contest

झुंझुनूं। स्थानीय राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर, झुंझुनूं में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में राखी मैंकिंगमेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बच्चों ने खुद राखियां बनाई, हाथों में मेहंदी सजाई और चित्रों के माध्यम से रक्षाबंधन का महत्व समझाया।

सैनिकों और वृक्षों के नाम राखी

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तहत छात्राओं ने भारतीय सैन्य ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता को समर्पित करते हुए “एक राखी सैनिक के नाम” अभियान चलाया। साथ ही, “वृक्ष-मित्र” बनकर पौधों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

प्रतियोगिता में रहा जोश

राखी और मेहंदी प्रतियोगिताओं में कुल 63 छात्राओं ने भाग लिया।

मेहंदी प्रतियोगिता के विजेता

  • प्रथम: साक्षी
  • द्वितीय: आफिया
  • तृतीय: निशा सैनी, रीटा

राखी प्रतियोगिता के विजेता

  • प्रथम: रेखा
  • द्वितीय: अंजली
  • तृतीय: वर्षा

पुरस्कार वितरण और प्रेरणा

कार्यक्रम में संस्था सचिव इंजीनियर पीयूष ढूकिया, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, NSS प्रभारी सुधीर शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।

इंजी. ढूकिया ने बच्चों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ने और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

निर्णायक मंडल और उपस्थिति

निर्णायक मंडल में प्राचार्या डॉ. सुमन जानू एवं प्रधानाचार्या निधि सिहाग शामिल रहीं।
इस अवसर पर मंगलाराम जांगिड़, अनिता, शारदा जांगिड़, मनीष सैनी एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।