Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रक्तदान शिविर में 55 युनिट रक्त संग्रहित

सिंघाना में

सिंघाना, कस्बे की सांता किड्स प्ले स्कूल में गुरूवार को एचसीएफसी बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सीएचसी प्रभारी डॉ रामकला यादव ने फीता काटकर किया। स्कूल निदेशक विनय शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन कर झुंझुनूं की जेजेटी यूनिर्वसीटी की टीम ने 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर उपसरपंच नरेश चौधरी, प्रीतम शर्मा, महेश चौधरी, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, नरेन्द्र शर्मा, हरपाल यादव, मनीश चौधरी, प्रवीण यादव, राहुल, मोती मीणा आदी मौजूद थे।