Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

भरवाडी में हिंदुत्व को जगाने के लिए रैली निकाली

नवलगढ़, परसरामपुरा के पास में भरवाड़ी में गांव के युवाओं द्वारा भगवा रैली निकाल करके हिंदुत्व को जगाने के लिए भगवा रैली निकाल कर एक संदेश दिया। गांव के युवाओं ने चार-पांच दिन तक तैयारी करके आसपास के राजस्व गांवों सहित लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रैली के संयोजक आशु कुमावत ने बताया परसरामपुरा बाईपास से भरवाड़ी के रामदेव जी के मंदिर तक हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम के नारे के साथ में विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में माता बहनों ने भी बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। इस रैली में बनवारी लाल सैनी, पवन मारवाल,अंकित मारवाल, देव शेखावत,विकास शर्मा, विजय शर्मा, दीपक शेखावत ,विशाल शर्मा, जयपाल सिंह सोढ़ा, विकास धायल, सुरेंद्र मीणा सहित कई लोग मौजूद थे।