Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

राम भक्त हनुमान ने जलाई रावण की सोने की लंका

रावण की लंका दहन करते हनुमान।
रावण की लंका दहन करते हनुमान।

खेतड़ी नगर (हर्ष स्वामी) केसीसी के रामलीला मॅदान में सनातन धर्म समिति के तत्वाधान में चल रही दस दिवसीय रामलीला महोत्सव के छठे दिन राम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध और लंका दहन का मंचन किया गया। हनुमान द्वारा किए गए लंका दहन से रावण का अभिमान चूर-चूर हो गया। हास्य कलाकर केशर चावला व बाल कलाकार प्रियांशु ने अपनी रोचक अभिनय से देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। इस मौके पर हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने रामलीला का आनंद उठाया।