Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रामावतार ढाका बने झुंझुनूं सेशन कोर्ट के नए पी.पी

Ramavatar Dhaka appointed public prosecutor in Jhunjhunu Sessions Court

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता रामावतार ढाका को सेशन न्यायालय झुंझुनूं में लोक अभियोजक (Public Prosecutor) एवं राजकीय अभिभाषक के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति से झुंझुनूं अधिवक्ता संघ में खुशी की लहर है।

रामावतार ढाका ने अपनी नियुक्ति का श्रेय झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भाम्बू को देते हुए कहा कि यह अवसर उनके मार्गदर्शन और समर्थन से संभव हो पाया। उन्होंने कहा,

“मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से न्यायिक सेवा निभाऊंगा। जनहित और कानून की रक्षा ही मेरी प्राथमिकता होगी।”

साथियों ने दी शुभकामनाएं

उनकी नियुक्ति पर अधिवक्ता विजयपाल, दीपेंद्र, महेश जाखड़, कृष्ण गावड़िया, सुरेश मिल, राजेश जांगिड़, सुरेश कस्वां, प्रदीप बाबल और पार्षद प्रमोद जानू सहित कई लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी।