Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

रामायण पाठ का हुआ समापन

रात्रि में होगा जागरण का आयोजन

खिरोड़, [राकेश स्वामी ] पांडव मोहल्ला के बोड़िया बालाजी मंदिर समिति में चल रही रामायण पाठ का आज समापन हुआ। समिति के सदस्य नारायण स्वामी ने बताया कि समापन के अवसर पर हवन-यज्ञ किया गया व रात्रि में जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर दिनेश स्वामी, संजय ,ओमप्रकाश ,मंगल चंद स्वामी ,शंकरलाल ,कालू सिंह हिम्मत सिंह ,अंकित ,बलराज, लखन ,भागीरथ राणा ,भवानी सिंह ,प्रवीण ,शशिकांत पाराशर, महेंद्र सिंह, श्यामलाल,शीशराम, कृष्णकांत स्वामी ,अंकित पाराशर आदि मौजूद थे।