Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में ध्वजपूजन के साथ रामलीला मंचन की तैयारियां शुरू

Ramleela preparations begin in Jhunjhunu after flag worship ceremony

झुंझुनूं शहर के चूणा चैक पार्क में आयोजित होने वाले रामलीला और दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां ध्वजपूजन के साथ शुरू हो गई हैं।

ध्वजपूजन के साथ शुरुआत

शनिवार को आचार्य पंकज महमिया ने गणेश पूजा के बाद भूमि पूजन और ध्वज पूजन करवाया। इसके साथ ही आयोजन की औपचारिक शुरुआत की गई।

46वीं रामलीला और 23वीं दुर्गा पूजा

संस्थान ने बताया कि इस बार झुंझुनूं में 46वीं रामलीला का मंचन किया जाएगा। वहीं दुर्गा पूजा महोत्सव का यह 23वां वर्ष होगा।

आयोजन समिति की मौजूदगी

इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष विनोद सिंघानिया, उपाध्यक्ष अमित पांडे, उप मंत्री पंकज बावलिया और संदीप वालिया, स्टोर इंचार्ज पवन सैनी, अनिल चोटिया, निदेशक शशिकांत शर्मा, नीरज पुरोहित, अविनाश पुरोहित, सचिन अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

सांस्कृतिक महत्व

धार्मिक आयोजनों से शहर में उत्सव का माहौल बनता है। रामलीला और दुर्गा पूजा न केवल आध्यात्मिक बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से भी अहम भूमिका निभाते हैं।