Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में रामलीला के बाद रावण दहन, उमड़ा जनसैलाब

Ravan effigy burnt in Jhunjhunu Ramleela, huge crowd gathered

45 फीट के रावण का हुआ दहन, राम के अग्निबाण से मिली बुराई को हार

झुंझुनूं, | शेखावाटी लाइव रिपोर्ट श्री रामलीला परिषद गांधी चौक द्वारा सेठ मोतीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में इस वर्ष भी हजारों की भीड़ उमड़ी। 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का राम के अग्निबाण से अंत किया गया।

राम-रावण युद्ध बना आकर्षण

रामलीला मंचन के दौरान राम और रावण की सेना के बीच युद्ध का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस दौरान लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, जामवंत ने राम का साथ दिया। अंत में श्रीराम ने अग्निबाण चलाकर रावण का वध किया।

मुख्य अतिथियों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरुण कुमार गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, डीएसपी वीरेंद्र शर्मा, महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज, भाजपा नेता बबलू चौधरी, सीआई हरजिंदर सिंह सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंच पर उपस्थित थे।

परिषद ने किया सम्मान

श्री रामलीला परिषद के अध्यक्ष और सचिव दिनेश शर्मा सहित परिषद सदस्यों ने अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। संचालन संजय सैनी और रूपेश तुलस्यान ने किया।

आतिशबाज़ी ने बांधा समा

कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में उदयपुरवाटी के आतिशबाज सोरगर चंदन माथुर द्वारा की गई शानदार आतिशबाज़ी ने माहौल को रोशन कर दिया। रंग-बिरंगी रोशनी से सजा आसमान दर्शकों के लिए रोमांचकारी रहा।