Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी: सैनी मंदिर में 22 सितंबर से होगी भव्य रामलीला

Artists performing Ramleela at Saini Mandir Udaipurwati during Navratri

उदयपुरवाटी। कस्बे की घूम चक्कर स्थित तुलसी घाट सैनी मंदिर में नवरात्रि अवसर पर 10 दिवसीय रामलीला महोत्सव का आयोजन होगा। यह आयोजन 22 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन रात 8 से 11 बजे तक चलेगा।

प्रयागराज मंडल करेगा मंचन

सैनी मंदिर अध्यक्ष बीरबल सैनी ने बताया कि यह रामलीला सनातन संस्कृति और गौरक्षा पर आधारित होगी। आयोजन में धर्म प्रचारक मंडल प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के कलाकार मंचन करेंगे।

दिनवार कार्यक्रम की झलक

  • 22 सितंबर – मुकुट पूजन, श्रीराम जन्म
  • 23 सितंबर – मुनि आगमन, ताड़का वध
  • 24 सितंबर – धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद
  • 25 सितंबर – लक्ष्मण-परशुराम संवाद, राम-सीता विवाह
  • 26 सितंबर – सूर्पनखा प्रसंग, सीता हरण
  • 27 सितंबर – शबरी राम भेंट, बाली वध
  • 28 सितंबर – लंका दहन
  • 29 सितंबर – लक्ष्मण शक्ति, राम-विलाप
  • 30 सितंबर – कुंभकरण, मेघनाथ वध
  • 1 अक्टूबर – रावण वध एवं रामराज्याभिषेक

संतों की अध्यक्षता व कलाकारों का प्रदर्शन

कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शंकर महाराज करेंगे और संचालन लवकुश महाराज पाराशर करेंगे। रामलीला मंडल में लवकुश पाण्डेय, भजनलाल पाण्डेय, सरोज मिश्रा, मिथिलेश शुक्ला, दीपक पाण्डेय, इंद्रजीत मिश्रा, पंकज पाण्डेय, अजय कुमार सहित कई कलाकार मंचन करेंगे।

स्थानीय श्रद्धालुओं में उत्साह

आयोजन की खबर से स्थानीय श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। मंदिर समिति का मानना है कि यह कार्यक्रम सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और युवा पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ने का माध्यम बनेगा।