Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रामनगर में अंनियत्रित होकर पिकअप पलटी तो राजीवपुरा में नील गाय सामने आने से पचलंगी का बाईक सवार घायल

रामनगर में बुधवार देर रात्री को अचानक चालक ने नियंत्रण खो देने पर बाघोली – सराय सडक़ पर पिकअप ने अंनियत्रित होकर सडक़ से कुछ दूर जाकर पलटी खा गई। लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। कोई भी चोट नही आई। दूसरी ओर राजीवपुरा के पास देर रात्री को ही मणकसास -बाघोली सडक़ पर नील गाय आने से पचलंगी का बबलेश जागिड़ के नील गाय की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से पचलंगी पीएचसी में लाया गया। गंभीर घायल होने पर डाक्टर ने नीमकाथाना रैफर कर दिया। नीमकाथाना में भी डाक्टरों ने गंभीर अवस्था में होने पर जयपुर रैफर कर दिया। जहा पर घायल का ईलाज चल रहा है।