बाघोली पंचायत के राजस्व गांव रामनगर में तीन सडक़ो व उपस्वास्थ्य केन्द्र को लोकापर्ण 13 मई रविवार को सुबह 8 बजे होगा। चंवरा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जतन किशोर सैनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद मदनलाल सैनी व अध्यक्षता विधायक शुभकरण चौधरी करेगें। मणकसास से सैनी व चौधरी को बाईक रैली निकालकर डीजे के साथ रामनगर लाया जावेगा। समारोह में पापड़ा, सराय, बाघोली, पचलंगी, मणकसास, जहाज, जोंधपुरा, गुड़ा, पौंख सहीत कई गांवो के ग्रामीण हिस्सा लेगें।
रामनगर में तीन सडक़ो व उपस्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण 13 को
