DAVMS जयपुर में उपाध्यक्ष नियुक्ति पर समाज ने किया अभिनंदन
झुंझुनूं। मेघवंशीय चेतना संस्थान झुंझुनूं के संयोजक रामनिवास भूरिया को राजस्थान की सबसे बड़ी महा पंचायत डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी, जयपुर (DAVMS) का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर आज अम्बेडकर भवन, झुंझुनूं में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सर्व समाज एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर भूरिया का अभिनंदन किया।
बाबा साहब को पुष्पांजलि से हुआ शुभारंभ
वेलफेयर सोसाइटी झुंझुनूं के संरक्षक महावीर सानेल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके पश्चात अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी झुंझुनूं एवं सर्व समाज की ओर से रामनिवास भूरिया को माला, साफा एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
“समाज हित के लिए पूरी निष्ठा से करूंगा कार्य” – भूरिया
सम्मान के दौरान रामनिवास भूरिया ने कहा
“वेलफेयर सोसाइटी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। समाज हित और समाजोत्थान के लिए हमेशा तैयार रहूंगा।”
उन्होंने DAVMS से जुड़कर सामाजिक उत्थान के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद
समारोह में
महावीर सानेल (संरक्षक), डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा, अध्यक्ष अमरसिंह धीरज, प्रो. जयलाल सिंह, संपत बारूपाल, इंद्राज सिंह भूरिया, रामनिवास जिनोलिया, हरिराम सोढा, निरंजन आल्हा, तनसुख सानेल, राधेश्याम खारिया, रामस्वरूप सिंह, दयाराम तानेनिया, रामेश्वर लाल वर्मा, ओमप्रकाश भूरिया, सीताराम बास बुडाना, रुघाराम, बद्रीप्रसाद गोरा, भोपाल सिंह बालान, हरिराम पिपरालिया, रामकुमार, रामनिवास हालू, गणपत सिंह, सुभाष, सुखदेव सिरोवा, विद्याधर नेमीवाल, मदनलाल गुडेसर, महेंद्र सिरोवा, सीताराम सिरोवा, हरफूल सिंह, प्रेमचंद लूनिया, विद्याधर बालान
सहित बड़ी संख्या में समाज के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समाज में उत्साह का माहौल
रामनिवास भूरिया की इस नियुक्ति को लेकर समाज में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला। वक्ताओं ने इसे झुंझुनूं जिले के लिए गौरव का विषय बताया।