Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

रणधीर सिंह बुडानिया ने की डोटासरा से मुलाकात

झुन्झुनूं, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता पूर्व उपप्रधान रणधीर सिंह बुडानिया ने कांग्रेस प्रदेश सचिव बनाये जाने के बाद आज अपने साथियों के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। पीसीसी चीफ से संगठनात्मक चर्चा और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में नवनियुक्त प्रदेश सचिव रणधीर सिंह बुडानिया ने सभी को मिठाई वितरित कर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर युवा जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ढे़वा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पवन शर्मा, जाट महासभा के उपाध्यक्ष विजय मील, यशपाल बलौदा, गौरीशंकर भोबिया आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।