Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ज्योति विद्यापीठ में हुआ रंगोली एवं दीपक सजावट प्रतिस्पर्धा का आयोजन

बगड़, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में रंगोली एवं दीपक सजावट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया l इससे पहले विद्यालय में दिन की शुरुआत प्रार्थना स्थल पर स्कूल विद्यार्थियों के द्वारा राम दरबार लगाकर गणेश स्तुति, राम स्तुति एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई । इस अवसर पर संस्था प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी संस्था प्रधानाचार्य किरण सैनी एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने राम दरबार का तिलकअर्चन किया, तत्पश्चात प्रतिस्पर्धाओं की शुरुआत हुई । सांस्कृतिक प्रभारी अध्यापिका विजय श्री स्वामी ने बताया दीपक सजावट में मनु,योगेश, रुचिका,भूमिका, प्रथम तथा मयंक, रिया,ज्योति, मनजीत, शुभम द्वितीय स्थान पर रहे । रंगोली सजावट में चंचल, अनन्या, अदिति,नीरल, चावीॅ प्रथम तथा तनिष्का,आयशा, ध्रुविका,ऋतिक, सौम्य, मयंक,खुशी मेघा, चिंटू दूसरे स्थान पर रही। निर्णायक गण की भूमिका अध्यापिका कल्पना शर्मा एवं प्रीति जांगिड़ ने निभाई । प्रतिस्पर्धा के इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।