Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रंगोली से दिया मतदान का सन्देश

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न राजकीय विद्यालयों की छात्राओं ने सोमवार को आकर्षक रंगोली बना कर आमजन को मतदान करने का सन्देश दिया। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बुहाना राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि चमेलीदेवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना, राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़बर, सांवलोद, रायपुर घरड़ाना, मोई, पचेरी बड़ी, रायपुर अहिरान, सिंघाना, सुलताना अहिरान आदि विद्यालयों की छात्राओं ने मतदान सम्बन्धी रंगोली बनाई। उन्होंने आओ चलो मतदान करें, जागो वोटर जागो, मेरा वोट मेरा अधिकार, ईवीएम आदि विषयों पर मनमोहक रंगोली बनाकर आमजन को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही बुहाना ब्लॉक के लगभग 70 राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैलियां भी आयोजित की गईं।