Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

फिरौती का फायर : चिड़ावा के मशहूर पेड़ा व्यवसायी की दूकान पर फायरिंग

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसमे चिड़ावा में बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने दुकान के काउंटर पर एक करोड़ रुपये की फिरौती की पर्ची फेंकी और उसके बाद ताबड़तोड़ 4 राउंड फायर किए। गोली काउंटर और दुकान के अन्य हिस्सों में जाकर लगीं। चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया ने बताया-चिड़ावा शहर के स्टेशन रोड पर लालचंद पेडे वाले की दुकान है। इस पर शाम 6 बजे बाद बाइक पर दो अज्ञात बदमाश आए और काउंटर पर पहले एक पर्ची रखकर एक करोड़ की रंगदारी देने की मांग रखी। इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकालकर दुकान के काउंटर और अन्य जगहों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान अचानक हुई इस घटना से दुकान में मौजूद कार्मिक घबरा गए और छिपकर अपनी जान बचाई।
इस दौरान घटना के बाद बदमाश युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इसके बाद व्यापारी सुभाष राव, रजनीश राव ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस, दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई है।