Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रवां मे साईकिल पाकर खिले बालिकाओं के चेहरे

साईकिल प्रदान करते अतिथि
साईकिल प्रदान करते अतिथि

शिमला[अनिल शर्मा] राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय रवां मे नि:शुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत 9 वीं मे अध्ययनरत 21 छात्राओं को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने साईकिल प्रदान की। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधी एडवोकेट शिवकुमार जेवरिया ने की। सर्वप्रथम प्रधानाचार्या पूनम बोछवाल ने योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। तथा कहा कि राज्य सरकार सरकारी विधालयों मे अध्ययन करने वाली छात्राओं को साईकिल, पुस्तक, छात्रवृति आदि नि:शुल्क उपलब्ध करवाती है। तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को खाना व दूध भी उपलबध करवा रही है। इसलिए हमे अपने बच्चों को सरकारी स्कूल मे पढाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन मेहरचन्द यादव वरिष्ठ अध्यापक ने किया।