Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

दुष्कर्म आरोपी ने फरारी के दौरान की मजदुरी और घरों में बनाया खाना

Jhunjhunu police arrest rape accused hiding for eight months

चिड़ावा में 8 माह से फरार दुष्कर्म आरोपी सुनिल गिरफ्तार

झुंझुनूं जिले के पुलिस थाना चिड़ावा की टीम ने 8 माह से फरार चल रहे दुष्कर्म आरोपी सुनिल कुमार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे पिलानी कस्बे से दस्तयाब कर कार्रवाई आगे बढ़ाई।

मामला: घर में घुसकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो से धमकी

पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि सुनिल कुमार, निवासी भैंसली (जिला चूरू), रात में उसके घर आया और जबरन दुष्कर्म किया।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी थी।
रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई

8 महीने तक फरारी काटता रहा आरोपी

जांच में अपराध प्रमाणित होने पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस के अनुसार, सुनिल कुमार:

  • चूरू, राजगढ़, पिलानी, दिल्ली, हरियाणा में लगातार ठिकाने बदलता रहा
  • मजदूरी और घरों में खाना बनाकर गुजर-बसर करता रहा
  • गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने गांव नहीं गया

फरारी के चलते न्यायालय से धारा 335(1) BNS 2023 के तहत वारंट जारी कराया गया।

पिलानी में मिला सुराग, तेजी से हुई कार्रवाई

तलाश के दौरान कानि. अमित सिहाग को सूचना मिली कि आरोपी पिलानी में दिखाई दिया है।
इसके बाद टीम ने तुरंत दबिश देकर 17 नवंबर 2025 को उसे पकड़ लिया।

आरोपी का विवरण

  • नाम: सुनिल कुमार
  • पिता: रिशाल सिंह
  • जाति: धाणक
  • उम्र: 37 वर्ष
  • निवासी: भैंसली, पुलिस थाना हमीरवास, जिला चूरू

अधिकारी क्या बोले?

थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि
“टीम ने लगातार कई शहरों में तलाश की। आरोपी लंबे समय से लोकेशन बदल रहा था, लेकिन स्थानीय नेटवर्क के सहयोग से हम उसे पकड़ने में सफल हुए।”