Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: दुष्कर्म आरोपी को किया गिरफ्तार, 17 दिन था फरार

Pilani police arrest rape accused after 17 days of absconding

पिलानी (झुंझुनूं)। थाना पिलानी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपी नरेन्द्र सिंह राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले 17 दिनों से पुलिस की पकड़ से बाहर था।

पीड़िता की रिपोर्ट से खुलासा

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग से लौट रही थी, तभी पिलानी नगर पालिका बस स्टैंड के पास आरोपी नरेन्द्र सिंह उसे बहला-फुसलाकर गुरुग्राम ले गया।
वहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर 22 जून से 8 जुलाई 2025 तक लगातार शारीरिक शोषण किया।
इस दौरान उसने पीड़िता की सोने की बालियां, जिनकी कीमत करीब ₹20,000 थी, केवल ₹4,500 में बेच दीं।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे माता-पिता से बात नहीं करने दी और अंततः शादी से इंकार कर दिया।

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र सिंह राठौड़ पुत्र विक्रम सिंह राठौड़, निवासी हमीरपुर बानसूर, अलवर का रहने वाला है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी विकास धीधवाल की सुपरविजन में थाना पिलानी अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।