झुंझुनू जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी, तभी आरोपी राकेश कुमार ने जबरदस्ती का प्रयास किया और आवाज़ निकालने पर जान से मारने की धमकी दी।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय आईपीएस और एसपी मुख्यालय के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी राजवीर सिंह के निरीक्षण में गठित टीम ने आरोपी राकेश कुमार पुत्र केसरदेव, निवासी बेसवा थाना फतेहपुर, जिला सीकर को गिरफ्तार किया।
न्यायालय में पेशी
गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।