झुंझुनू, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। टॉप-10 में अजमेर और नागौर से 3-3 कैंडिडेट हैं। टॉप-3 कैंडिडेट अजमेर के ही हैं। जयपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बीकानेर के 1-1 कैंडिडेट ने टॉप-10 में जगह बनाई है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RAS)–2023 का फाइनल रिजल्ट में झुंझुनूं का रंजन शर्मा ने टॉप-10 में स्थान बनाकर मान बढ़ाया है। रंजन शर्मा की इस उपलब्धि से झुंझुनूं जिले में खुशी की लहर है।
जिले के युवाओं में उत्साह
रंजन शर्मा की सफलता से झुंझुनूं के युवाओं में नई ऊर्जा आई है। कोचिंग संस्थानों और स्कूलों में छात्रों को मेहनत और निरंतरता का संदेश देते हुए इस उपलब्धि को प्रेरणादायक उदाहरण बताया जा रहा है।