Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News:आरएएस चयनित बेटियों का सम्मान, विधायक बोले– बढ़ेगी बालिका शिक्षा

RAS selected girls honoured in Nua, Pitram Kala addressing ceremony

नूआ (झुंझुनूं)। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से समाज में विकास और सशक्तिकरण के नए रास्ते खुलेंगे। यह बात पिलानी विधायक पितराम काला ने कही। वे गुरुवार को जनहित एकता समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

नूआ की बेटियों का सम्मान

कार्यक्रम मुख्य बाजार धाभाई गढ़ के सामने आयोजित हुआ, जहां राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में चयनित शिवांगी धाभाई (पुत्री प्रदीप धाभाई) और सरिता कंवर (पुत्री सूबेदार शिवभगवान सिंह) के साथ-साथ लेक्चरर करीना धाभाई, जूनियर लीगल ऑफिसर नितिका सिंह और फूड सेफ्टी ऑफिसर नीरज कुमार रावत का माला, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

“महिला सशक्तिकरण से समाज मजबूत होता है”

मुख्य अतिथि विधायक पितराम काला ने कहा कि “बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से समाज में विकास के रास्ते खुलते हैं। महिलाएं जब शिक्षित होंगी तो हर घर, हर समाज मजबूत होगा। इसलिए सफल महिलाओं का सम्मान करना नई पीढ़ी की प्रेरणा है।”

प्रतिभाओं की काबिलियत का सम्मान जरूरी – ज़ाकिर झुनझुनूवाला

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनहित एकता समिति अध्यक्ष ज़ाकिर झुनझुनूवाला ने कहा कि “काबिल प्रतिभाओं की काबिलियत का सम्मान करना समाज के सौहार्द का प्रतीक है।”

शिवांगी धाभाई ने दी प्रेरणादायक बात

आरएएस में चयनित शिवांगी धाभाई ने कहा – “घूंघट हो या बुर्का, आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है।

मंच पर रहे विशिष्ट अतिथि

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि पीडब्ल्यूडी कनिष्ठ अभियंता नीलम सांगवान, बख्तावरपुरा सरपंच अनिल कटेवा, समाजसेवी गुलज़ार फौजी, लाम्बा गोठड़ा सरपंच सुरेश सैनी, कप्तान शंकर सिंह, थानेदार प्रताप सिंह धाभाई, कायमखानी सदर साफीक़ खां सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन आरिफ़ मामाजी ने किया।
इस दौरान मास्टर लियाकत अली, खेमसिंह धाभाई, महेश तनेजा, नवीन न्यागली, सरपंच कुलदीप सिंह, अध्यापिका अमीषा, सुलोचना देवी, आशा देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।