Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

राजकीय प्रवेशिक संस्कृत विधालय में

चिराना(मुकेश सैनी) निकटवर्ती ग्राम पंचायत देवीपुरा बणी में राजकीय प्रवेशिक संस्कृत विधालय में स्व.वल्लभ भाई पटेल के 144 वेेें जन्मदिवस पर शाला में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया एवं साथ ही पूर्व प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी की पुण्य तिथि के अवसर पर विशेष असेंबली का भी आयोजन किया। शाला में दोनो महानविभूतियों की प्रतिमा पर पुष्पांजली की गई। शाला के विधार्थियों द्वारा निबन्ध प्रश्नोतरी कार्यक्रम किया गया। प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार कुमावत ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष पन्नालाल, गोर्वधन शर्मा, नवरंग सिह राव, गंगाधर कल्याण, गायत्री रेगर, श्रवण जाँगिड, जगदीश कल्याण, बजरंग लाल, मुकेश जाँगिड, कमलेश शर्मा आदि मौजुद रहे।