Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

राष्ट्रीय पक्षी मोर के संरक्षण का प्रयास करें-जिला कलेक्टर

 जिला कले€टर दिनेश कुमार यादव ने शुक्रवार को जन चेतना शिविर के दौरान दीनदयाल नगर की कच्ची बस्ती में निवासित सांसी एवं बंजारा जाति के लोगों को मोरों के संरक्षण एवं मोर शिकार की रोकथाम के संबंध में बोलते हुए कहा है कि मोर देश का राष्ट्रीय पक्षी है, हमे इसकी रोकथाम एवं संरक्षण के प्रभावी कदम उठाने चाहिए। इस दारौन यादव ने मोरों के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की। जिला कले€टर ने शिविर के दौरान समाज के लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों को स्कूली शिक्षा से भी जोडे, ताकि उनका शैक्षणिक एवं सामाजिक स्तर भी बढे सकें। इस दौरान उप वन संरक्षक आरएन मीणा, सहा. वन संरक्षक बीएल नेहरा तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी रतन सिंह पूनियां भी उपस्थित थे।