Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया

डॉ मोहनलाल पिरामल कन्या पीजी महाविद्यालय में

बगड़, डॉ मोहनलाल पिरामल कन्या पीजी महाविद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासनिक अधिकारी रामेंद्र यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अंशु सोनी ने रा से यो के इतिहास उद्देश्य महत्व इनके अंतर्गत किए जाने वाले कार्य की जानकारी दी। कार्यक्रम प्रभारी जले सिंह बेरवाल नीतू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रा से यो स्थापना के 50 वर्ष व गांधीजी की 50 वी जयंती को समर्पित पखवाड़े के तहत अनेक कार्यक्रम किये जायेगे।