Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय जाट महासंघ ने पहलगाम में आंतकी हमलावरों को फांसी की सजा देने की उठाई मांग

चिड़ावा, राष्ट्रीय जाट महासंघ के पदाधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमलावरों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी एवं जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ के नेतृत्व में चिड़ावा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने बताया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की है, यह एक बहुत बड़ी घटना है, जिसके कारण आम जनता में गुस्सा है।
महासंघ के जिला उपाध्यक्ष सुबे. विरेन्द्र कोठारी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबे. रामनिवास थाकन सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए देश में आंतकवादी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग उठाई। इस अवसर पर कैप्टन हरलाल सिंह, सुबे. दीपचंद, कैप्टन राजेन्द्र गजराज, घड़सीराम एवं साहबराम बुगालिया उपस्थित थे।