राष्ट्रीय युवा दिवस पर महाविद्यालय में संगोष्ठी
झुंझुनूं, गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ए.बी.वी.पी.) जयपुर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाइयों के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “आज का युवा और राष्ट्र निर्माण” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम का प्रारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि भगत सिंह, भरतपुर स्वयंसेवक संघ झुंझुनूं के प्रचारक ने स्वामी विवेकानंद एवं उनके गुरु स्वामी राधा कृष्ण परमहंस के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को अपने जीवन में सकारात्मक विचार अपनाने, परिवार, समाज और राष्ट्र के लिए योगदान देने का संदेश दिया।
मुख्य वक्ताओं के संदेश
- भारत भूषण यादव (ए.बी.वी.पी. संयोजक): छात्राओं को बताया कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी आदर्श बनाकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। युवाओं को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों को भी जानकर निभाना चाहिए।
- डॉ. सुमन जानू (महाविद्यालय प्राचार्या): छात्राओं को प्रेरित किया कि वे ज्ञान, परिश्रम और आत्मविश्वास के माध्यम से अपने लक्ष्य तय करें और राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
- रोहन गुर्जर (नगर मंत्री, ए.बी.वी.पी.): कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।