Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

राष्ट्रीय कुम्हार कुमावत महासभा की कार्यकारिणी गठित

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी]  राष्ट्रीय कुम्हार कुमावत महासभा की सूरजगढ़ कार्यकारिणी का गठन किया गया है। विधानसभा प्रभारी संतोष कुमावत ने बताया कि महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम गुरी की अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष पद पर बलबीर प्रजापत, जिला उपाध्यक्ष पद पर उम्मेद कुमावत सहित सत्यवीर लोहाडिय़ा, दिनेश कांटीवाल, बाबुलाल, विनोद किरोड़ीवाल, धर्मवीर घोडीवाल, सांवरमल प्रजापत को सदस्य मनोनित किया गया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम गुरी पधारे हुए सदस्यों का आभार प्रकट किया।