राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कॉलेज के बच्चों को दिलाई शपथ

मतदाता दिवस पर बच्चों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाते हुए
मतदाता दिवस पर बच्चों को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाते हुए

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे के आरकेजेके बरासिया कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में नवम राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर कोई मतदाता न छूटे प्रजातंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने के लिए कॉलेज छात्र-छात्राओं को प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ. माया जांगिड़ व सुभाष कुमार द्वारा निर्भिक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर भरत शर्मा, अनिल कुमार, डॉ. विजेश सैनी, डॉ. अनिता जांगिड़, उम्मेद सिंह, सुश्री लक्की शर्मा, श्रीमती संजू सहित स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान पिलोद गांव के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत स्कूल के बच्चों को भी प्राचार्य दामोदर शर्मा के नेतृत्व में निर्भिक व निष्पक्ष स्प से मतदान करने की शपथ दिलाई गई।