Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

रतन शहर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

डीएम उप रेलवे जयपुर को भेजा ज्ञापन

झुंझुनू, जिले के रतन शहर रेलवे स्टेशन पर सराय रोहिल्ला दिल्ली सीकर एक्सप्रेस ट्रेन व कोटा हिसार ट्रेन का ठहराव कराने की मांग को लेकर डीएम उप रेलवे जयपुर को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में बताया गया कि आमान परिवर्तन से पहले रतन शहर रेलवे स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज था लेकिन अब ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म करने की साजिश की जा रही है। वही ज्ञापन में बताया गया है कि रतन शहर रेलवे स्टेशन पर चिड़ावा ,नवलगढ़, सूरजगढ़ स्टेशनों से अधिक यात्री भार है इस स्टेशन से 40 से अधिक कस्बे और गांव जुड़े हुए हैं। एक दर्जन मंदिर, दरगाह, म,ठ आश्रम है जहां हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, यूपी, राजस्थान के हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस इलाके के फौजी देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात हैं उनका आना-जाना यहां लगा रहता है। यहां के प्रवासी लोग भी बड़ी तादाद में कोलकाता, मुंबई, मध्यप्रदेश, दिल्ली रहते हैं। रेलवे की ओर से कोटा हिसार के बीच शुरू होने वाली ट्रेन का स्टॉपेज नहीं देना यहां के लोगों की उपेक्षा करना है। साथ ही रेलवे को घाटे में लाने का कदम है यहां 2 मिनट के ठहराव से लोगों को बेहतर रेल सुविधाएं मिलेंगी। ज्ञापन में मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन कर काले झंडे दिखाने की बात भी कही गई है।