Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रतन शहर मे बीटेक बेटी को बैठाकर घोडी पर निकाली बिंदौरी।

माखर ग्राम पंचायत के रतन शहर के निवासी भारतीय सेना के लाल सिंह सैनी ने अपनी बीटेक पास बेटी सुधा को घोडी पर बैठाकर बिंदौरी निकाल कर बेटा-बेटी एक समान के संदेश को चरितार्थ कर दिया। इस अवसर पर डाॅ सुरेन्द्र सैनी, प्रेमचन्द, सुभाष, डाॅ गजानन्द कम्मा, डाॅ सुधीर, इंजी. सुरज, विकास, कर्ण, स्वाति, तनु, प्रिया इत्यादि उपस्थित थे।