Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

रतनशहर यूथ क्लब ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर लगाये परिंदों के लिए परिंडे

रतन शहर यूथ क्लब के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  का 68 वां जन्मदिन रतनशहर में पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर मनाया गया। इस अवसर पर कुछ गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। महेन्द्र शास्त्री, योगेन्द्र सिंह शेखावत, कृष्ण सांखला, विक्रम सैनी, कपिल सांखला, माडू सैनी, अजय सैनी, प्रवीन सैनी, प्रदीप सैनी, तेजपाल सैनी, राजकुमार सैनी, आशिफ तंवर, आमिर खान, मुना सिंह, सुनील सांखला आदि। क्लब के सदस्यों ने लगाए  गए परिंडो में नियमित रूप से जल डालने का भी प्रण लिया