झुंझुनूं, जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत जीणी में 28 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर करेंगे संवाद
इस चौपाल में जिला कलक्टर डॉ. अरूण गर्ग स्वयं मौजूद रहेंगे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए निर्देश देंगे।
बदलाव हुआ कार्यक्रम में
गौरतलब है कि पहले 26 अगस्त को सिंघाना पंचायत समिति के भैसावता खुर्द में रात्रि चौपाल प्रस्तावित थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है।
ग्रामीणों में उत्साह
गांव के लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह है। ग्रामीणों का मानना है कि सीधे प्रशासन से संवाद का यह अवसर विकास कार्यों और समस्याओं के समाधान में मददगार साबित होगा।